सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, चांदी में 21,203 रुपए प्रति किलो की गिरावट, जानिए नया रेट

सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, चांदी में 21,203 रुपए प्रति किलो की गिरावट, जानिए नया रेट

नई दिल्ली: वायदा बाजार में आज सुबह सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट आई. एमसीएक्स पर सोने में 4 फीसदी और चांदी में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सोने के भावों में अभी 7,162 रुपए प्रति दस ग्राम चल रही और चांदी में 21,203 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स पर सोना 1,62,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. 

चांदी के भाव एमसीएक्स पर 3,78,649 रुपए प्रति किलो है. सोने-चांदी के भावों पर सटोरियों का पूरा नियंत्रण माना जा रहा है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी. वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का हाजिर बाजार पर असर भी तय है. आज जयपुर में कुछ सस्ते  सोना और चांदी हो सकते हैं. हालांकि एमसीएक्स वायदा बाजार और हाजिर बाजार में पूर्व में ही अंतर चल रहा है. 

एमसीएक्स वायदा बाजार की तुलना में हाजिर बाजार में डिस्काउंट पर सोना और चांदी है. एमसीएक्स वायदा बाजार के भावों की तुलना में हाजिर बाजार में सोना करीब 6000 रुपए और चांदी के भावों में करीब 11 हजार रुपए का डिस्काउंट चल रहा है. भावों में उतार-चढ़ाव के कारण सोने-चांदी का व्यापार काफी सीमित है. केन्द्रीय बजट में अपेक्षित घोषणाओं का भी बुलियन कारोबार पर असर पड़ रहा है. सटोरियों को बजट में कड़ी घोषणाओं की आशंका है.