परेश रावल को थप्पड़ मारने वाला सीन करना कार्तिक के लिए था बेहद मुश्किल, किया खुलासा

मुंबई: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा की वजह से सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर 12 जनवरी को लॉन्च हो गया है, जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म का ट्रेलर देख दर्शक कार्तिक के दीवाने हो गए हैं, वहीं कृति सेनन संग एकबार फिर उनकी केमेस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया है, जिसके लिए एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था. शहजादा ट्रेलर लॉन्च पर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन भी पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहीं हैं. 

वहीं फिल्म की पूरी टीम मीडिया से रूबरू भी हुई. इस दौरान कार्तिक ने खुलासा किया कि परेश रावल को थप्पड़ मारने वाला सीन करना कार्तिक के लिए कितना मुश्किल था. दरअसल ट्रेलर में एक एक सीन है, जिसमें कार्तिक आर्यन, परेश रावल को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं.

इस सीन के बारे में बात करते हुए कार्तिक कहते हैं, "ये सवाल काफी अच्छा ह. इसे लेकर मैं परेशान था, लेकिन परेश जी की वजह से ही हम इस सीन को कर पाए. मैं पहले काफी हिचकिचा रहा था कि इस सीन को कैसे करूंगा. बता दें हम फिल्मों में असली में किसी को नहीं मारते हैं, लेकिन गलती से किसी को भी लग सकता है. हालांकि दोनों के बीच ट्रस्ट होना चाहिए. और ये टाइमिंग का भी खेल है, वो तो ऐसी कॉमिक टाइमिंग के किंग हैं.  परेश जी ने मुझे इस सीन से पहले कहा था कि डरना मत खींच के मारना फिल्म के मूड में जाना चाहिए, इस बात से मुझे काफी मदद मिली थी. ये सीन हमारी फिल्म की हाईलाइट्स में से एक है."

बता दें कि कार्तिक आर्यन की यह फिल्म टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है. फिल्म को एए फिल्म्स के साथ ही भूषण कुमार को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.