जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिवदासपुरा के पास रिंग रोड से नीचे नाले में कार गिरने से हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.
बता दें कि राजधानी जयपुर में शिवदासपुरा थाना इलाके में बड़ा हादसा हो गया. प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से नीचे नाले में कार गिर गई. हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कार में सवार सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे.
यह घटनाक्रम देर रात का बताया जा रहा. आज दोपहर करीब 12:30 बजे एक युवक ने नाले के पानी में कार डूबी देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. कार को नाले से बाहर निकालकर मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया.
मृतकों में 14 वर्षीय और करीबन डेढ़ साल का बालक भी शामिल है. अजमेर निवासी राजाराम, मधु देवी, सीमा देवी, रोहित, कालूराम और डेढ़ वर्षीय रूद्र और 14 वर्षीय रामराज के रूप में मृतकों की शिनाख्त हुई. जिसके बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई .