जोधपुर: बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस रिमांड पर है. पुलिस गुलामुद्दीन से पूछताछ कर रही है. लेकिन पूछताछ में आरोपी गुलामुद्दीन बार-बार बयान देकर बदल रहा है, जिससे पुलिस परेशान है. पहले कुल्हाड़ी से मारने की बात सामने आई थी. अब जांच में हथौडे से मारने की बात सामने आई. पूछताछ में गुलामुद्दीन ने पुलिस को फिर गुमराह करने का प्रयास किया. अनिता चौधरी को किसी बड़े आदमी से मिलाने के लिए बुलाने की बात कह रहा है. बड़े आदमी का पुलिस को पता नहीं लग रहा. अनिता चौधरी को बड़े आदमी से फायदे की बात बताई गई थी. क्या और किसको होना था फायदा,इसका खुलासा होना बाकी है.
सह अभियुक्त आबिदा परवीन से भी पूछताछ:
मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन से रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है. सह अभियुक्त आबिदा परवीन से भी पूछताछ की जा रही है. आबिदा द्वारा दिए गए बयान की पुष्टि की गई. आबिदा ने बयान देकर जानकारी दी थी. गुलामुद्दीन द्वारा किसी को बुलाने की जानकारी दी थी. आमने सामने बिठाकर पूछताछ करने पर कड़ी से कड़ी जोड़ी गई. उस दिन अनिता चौधरी को ही बुलाने की आबिदा ने बात कही थी. पुलिस को दोनों पति पत्नी पर विश्वास नहीं हो रहा. दोनों के बयानों में कहीं कहीं विरोधाभास आ रहा.
पुलिस 11 बार परिजनों को दे चुकी है नोटिस:
उधर अभी तक अनिता चौधरी के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. 11 बार परिजनों को पुलिस नोटिस दे चुकी है. पोस्टमार्टम और जांच में सहयोग के लिए नोटिस दे चुकी है. परिवारजनों के अभी तक बयान नहीं हो पाए है. कई स्थानों पर तस्दीक नहीं हो पाई है. विभिन्न मांगों को लेकर परिजन अड़े हुए हैं. कल उपचुनाव के बाद रणनीति बदल सकती है.