जोधपुर: ब्यूटिशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन उर्फ गुल मोहम्मद की पत्नी आबिदा को नामजद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आबिदा को पूरी साजिश का पता था. पूछताछ में उसने बताया कि अनीता को शरबत में दवाई पिलाई थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. गुलाम ने उसे पीहर भेज दिया था. वापस आई तो बताया कि उसे घर के पीछे गाड़ दिया. डीसीपी राजर्षी वर्मा ने बताया कि आबिदा पूरी साजिश में शामिल थी. उसे नामजद कर गिरफ्तार कर रहे हैं.
डेढ़ दर्जन लोगों को डिटेन कर पूछताछ:
उन्होंने बताया कि इसके अलावा डेढ़ दर्जन लोगों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को हम जल्द पकड़ लेंगे. जिस तरफ वह भागा है, उसका पता चल गया है. उल्लेखनीय है कि अनीता के परिजनों ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई थी. उसे तलाश करते हुए पुलिस 29 अक्टूबर को गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर पहुंची थी, जहां उसका शव टुकड़ों में बरामद हुआ था.गुलामुद्दीन को जुए की लत थी, जिसके चलते उस पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था. डीसीपी ने बताया कि कई लोग उससे रुपए मांगते थे. उसने अपनी पत्नी को बताया था कि अनीता के पास सोना-चांदी और नकदी है. वह उसे प्राप्त कर अपना कर्ज उतारना चाहता था. इसलिए ही उसने अनीता को बुलाया था. उसके बुलावे पर ही अनिता बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से गई थी. महिला की बॉडी को चाकू (चौपर) से काटा गया था.उन्होंने कहा कि अनिता जाट की गुमशुदगी का प्रकरण जोधपुर के सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ.
हत्याकांड की साजिश में गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने भी साथ दिया:
ब्यूटिशियन अनीता चौधरी हत्याकांड से जुड़े मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने मीडिया से बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि हत्याकांड की साजिश में गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने भी साथ दिया था. पहले से ही हत्या की तैयारी कर ली थी. घर के बाहर जेसीबी से गड्ढा खुदवाया गया था. शव के टुकड़े चापड़ से करने का अनुमान है. गुलामुद्दीन का परिवार भारी कर्ज में डूबा था. कर्जदार होने का कारण सट्टा और जुआ बताया जा रहा है.
बेहोश होने के बाद मुंह बोले भाई ने बहन की हत्या कर दी:
गुलामुद्दीन ने पत्नी आबिदा के साथ मिलकर जघन्य घटना को अंजाम देने की साजिश है. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने मीडिया से बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि अनीता चौधरी गुलामुद्दीन को भाई मानती थी. मुंह बोले भाई ने बहन के छह टुकड़े कर बोरे में डालकर 10 फीट नीचे गाड़ दिया. पुलिस के मुताबिक गुलामुद्दीन ने अनीता को घर बुलाकर शरबत पिलाया. शरबत में नशीला पदार्थ मिला हुआ था. बेहोश होने के बाद मुंह बोले भाई ने बहन की हत्या कर दी.
शव के 6 टुकड़े कर बोरे में भरकर 10 फीट नीचे दफना दिया.
गुलामुद्दीन का लोकेशन ट्रेस:
डीसीपी राजर्षि वर्मा ने मीडिया से बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि बैंक से लोन लेकर उन्होंने घर की खरीदारी की थी. पति पत्नी की मंशा अनीता चौधरी की हत्या कर गहने लूटने की थी. गुलामुद्दीन का लोकेशन ट्रेस कर लिया गया है. पुलिस की टीम जल्द उसको गिरफ्तार कर लेगी. सनसनीखेज हत्याकांड की पहली कड़ी सुलझी है. अभी और कई सवालों के जवाब बाकी है. अनीता चौधरी की हत्या अकेला गुलामुद्दीन कैसे कर सकता है? मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जगह जगह दबिश दे रही है. गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है. अब तक 18 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.