श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज हर हर महादेव की गूंज, देशभर के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज हर हर महादेव की गूंज, देशभर के मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

जयपुर : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज हर हर महादेव की गूंज हो रही है. देशभर के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है. बाबा वैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैं. वहीं काशी विश्वनाथ धाम में भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया है. 

सोमवार को देवाधिदेव महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाता है. जयपुर में झारखंड महादेव मंदिर, ताड़केश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. श्रद्धालु बिल्व पत्र अर्पण कर शांति खुशहाली की मनौती मांग रहे हैं. मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चल रहा है. सहस्त्रधारा अभिषेक, रुद्राभिषेक के भी आयोजन हो रहे है.