श्री कल्याण धनी की यात्रा अब होगी सुगम और सुरक्षित, डिप्टी सीएम दीया कुमारी के निर्देश पर सड़क मरम्मत कार्य जारी

जयपुरः राज्य सरकार की धार्मिक आस्था किसी से छुपी नहीं है यही कारण है कि सरकार धार्मिक स्थलों तक जाने वाली सड़कों को लेकर हमेशा संवेदनशील रही है. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश पर आरएसआरडीसी ने कल से शुरू हो रही श्री डिग्गी कल्याण जी की पदयात्रा मार्ग को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया है ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े. यात्रा मार्ग जहां से टूटा हुआ था उसको दुरुस्त कर दिया गया है और तीन-तीन टीमों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं ताकि बरसात की वजह से कहीं पर भी सड़क टूटती है तो उसको तत्काल दुरुस्त किया जा सके. 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आरएसआरडीसी को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि श्री कल्याण धनी की पदयात्रा यानी श्री डिग्गी कल्याण की पदयात्रा से पहले पद यात्रा मार्ग को दुरुस्त किया जाए. ताकि पद यात्रियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके. धार्मिक नगरी डिग्गी में कल से शुरू होने वाले 59 वे लक्खी मेले और पदयात्रा से पूर्व मंदिर की और जाने वाली सभी सड़को को दुरुस्त करवाया गया है ताकि पदयात्रियों सहित अन्य श्रद्धालुओ को कोई परेशानी नहीं हों. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस संबंध में पिछले महीने 17 जुलाई को निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा है कि मंदिर की और जाने वाली सार्वजनिक निर्माण विभाग की सभी सड़के जो बरसात के कारण यदि सड़क खराब हो गयी हैं तो विभाग उन्हें तत्काल ठीक करवाए ताकि पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश पर कई सड़को की मरम्मत करवाई गई. यहां पर कोल्ड मिक्स मरम्मत के लिए और सीसी मरम्मत के लिए तीन-तीन अलग-अलग टीम में तैनात की गई थी. पिछले सप्ताह भर में दो सहायक अभियंताओं की मौजूदगी में बरसात के बावजूद लगातार काम करके सड़कों की मरम्मत कर दी है. 

खुद अधिशासी अभियंता रोजाना मौके पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति देख रहे थे. परियोजना निदेशक आरएसआरडीसी यूनिट टोंक ने बताया की जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे सड़क के पेच मरम्मत और देवली केकड़ी मालपुरा सड़क तथा डिग्गी -सोहेला सड़क सोहेला से बोराखंडी तक गारंटी अवधि में होने के कारण इनकी मरम्मत संबंधित संवेदक से करवायी जा रही है. इसी प्रकार मालपुरा से पिपणी सड़क के पेंच वर्क मरम्मत का कार्य भी पूरा कर लिया गया है अब श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं. प्रदेश के प्रमुख आस्था केंद्र डिग्गी कल्याण जी में कल से लक्खी मेले का आयोजन प्रस्तावित है. कल जयपुर से पदयात्रा के साथ ही इस मेले का शुभारंभ होगा और 15 अगस्त को पदयात्रा का निशान मंदिर पर चढ़ने के साथ ही इसका समापन होगा. इस मेले एवं पदयात्रा में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश के बाद अब श्री कल्याण धनी के दर्शन करने जाने वाले पद यात्रियों की यात्रा अब पहले से ज्यादा सुगम और सुरक्षित हो सकेगी.