जयपुर: नंद के आनंद भयो....जय कन्हैया लाल की. देर रात 12 बजे प्रदेश के हर छोटे-बड़े मंदिर श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंजे. कान्हा के जन्म के साथ जैसे ही मंदिरों के पट खुले.भक्त बस अपने नंदलाला की एक झलक पाने के लिए आतुर है. विभिन्न देवालयों में लाखों श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन किए. सीएम भजनलाल शर्मा ने सपत्नीक जयपुर के इस्कॉन मंदिर में कान्हा के दर्शन किए.
जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर, करौली के मदन मोहनजी मंदिर, सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर, चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी मंदिर, नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर और मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई. जयपुर के गोपीनाथ जी, राधा दामोदर जी और इस्कॉन मंदिर में भी खासी रौनक रही है. गोविंददेवजी और श्रीनाथजी मंदिर में भगवान को 21 तोपों की सलामी दी गई. रात 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ ही जगह-जगह भव्य आतिशबाजी की गई.
आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे ठाकुर श्रीजी:
ठाकुर श्रीजी आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे. शाम 4.30 बजे नगर भ्रमण पर निकलेंगे, श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. मंदिर प्रांगण से जयकारों के साथ ठाकुर श्रीजी की शोभायात्रा रवाना होगी. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामीजी ठाकुरजी की आरती कर शोभायात्रा को रवाना करेंगे. शोभायात्रा में आगे सजे-धजे हाथी पर पंचरंगा निशान लिए सेवक चलेंगे. शोभायात्रा में पिंजरापोल गौशाला की ओर से गौसेवा की झांकी भी शामिल होगी. जयपुर बंगाली मण्डल के कलाकार अपनी खास शैली में हरिनाम कीर्तन करेंगे. शोभायात्रा के दौरान परकोटे में किसी भी प्रकार के वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. शोभायात्रा को देखते हुए आज जयपुर के शिक्षण संस्थाओं और सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की सरकारी छुट्टी भी की घोषित की गई.