श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर करंट लगने से बड़ा हादसा हो गया. श्रीविजयनगर में करंट लगने से 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. 40 जीबी के नजदीक पैलेस में करंट लगने से बच्ची की मौत हो गई. बच्ची को श्रीविजयनगर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने 4 वर्षीय चांदनी को मृत घोषित किया.
समस्तीपुर बिहार से श्रीविजयनगर में आया परिवार मजदूर का कार्य करता है. सूचना मिलने के बाद श्रीविजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक चांदनी की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.