SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर बोले अरुण चतुर्वेदी, कहा- हमारी सरकार बनने के बाद एक भी पेपर लीक नहीं हुआ

SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर बोले अरुण चतुर्वेदी, कहा- हमारी सरकार बनने के बाद एक भी पेपर लीक नहीं हुआ

जयपुर : SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि 2023 में भाजपा की सरकार बनने के बाद SIT गठित की. FIR दर्ज होने के बाद मामले को SOG को सौंपा गया.

हमारी सरकार बनने के बाद एक भी पेपर लीक नहीं हुआ हैं. भाजपा और किरोड़ीलाल जी अलग नहीं है. हम सभी ने मिलकर कांग्रेस सरकार के समय यह मामला उठाया था. लेकिन तत्कालीन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 को रद्द कर दिया. अदालत ने RPSC सदस्यों की गंभीर लिप्तता मानते हुए भर्ती को रद्द किया. RPSC के 6 सदस्यों की लिप्तता मानते हुए खारिज किया. भर्ती में पकड़े गए अभ्यर्थियों से राज्य सरकार को रिकवरी करने के आदेश दिए. सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स के लिए भी राज्य सरकार को निर्देश दिए. 2025 की भर्ती में 1000 पदों के साथ 859 पदों को भी शामिल करने के आदेश दिए. 

साथ ही अदालत ने मामले को जनहित याचिका के रूप में दर्ज किया. जनहित याचिका के रूप में दर्ज कर मुख्य न्यायाधीश को सुनवाई के लिए रैफर किया. कोर्ट ने करीब 250 पेजों का आदेश दिया. जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ फैसला सुनाया. अदालत ने गत दिनों लंबी सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था. कैलाश चंद शर्मा व अन्य की याचिकाओं पर फैसला सुनाया. भर्ती परीक्षा को रद्द करने की याचिका में गुहार लगाई गई थी. याचिकाकर्ताओं की ओर से एडवोकेट हरेन्द्र नील ने पैरवी की.