जयपुरः सीकर में मंत्री संजय शर्मा और कलेक्टर मुकुल शर्मा आपस में उलझ गए. सीकर नगर परिषद में शहरी सेवा शिविर के दौरान वाकया हुआ. जनसुनवाई के बीच कलेक्टर का बोलना मंत्री को नागवार गुजरा. मंत्री ने शिविर में कार्यों के बारे में पूछा तो कलेक्टर मोबाइल में सूची दिखाने लगे. और इस घटनाक्रम के बाद मंत्री संजय शर्मा कलेक्टर पर बिफर पड़े.
सीकर कलेक्टर नगर परिषद के पक्ष में कहने लगे तो मंत्री ने कहा कि इन चोरों को प्रोटेक्शन देने की जरूरत नहीं. मंत्री संजय शर्मा बिना सरकारी लवाजमे के सरकारी गाड़ी में पहुंचे थे. शर्मा ने जाते-जाते कहा कि भजनलाल सरकार इतनी कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. और यहां किसी को कोई परवाह नहीं.
अब सीकर के अधिकारियों की कार्यशैली विषय पर सीएम से इस विषय पर बात करेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में वाद-विवाद कोई नई बात नहीं लेकिन जब यह वाद विवाद फाइलों और सचिवालयों के कमरों से बाहर निकलकर आम जन के बीच पहुंचे तो सरकार की भी किरकिरी होती है. और ऐसी घटनाओं से लोगों का प्रशासनिक व्यवस्था से विश्वास उठता है. इसलिए सार्वजनिक रूप से ऐसे वाकया न हो तो बेहतर है.