दौसा : सिकराय क्षेत्र में इस बार अच्छे मानसून से किसानों में खुशी देखने को मिल रही है. घूमना माधोसागर बांध में भी 11 फीट पानी की आवक हुई है. मोरोली बांध भराव के बाद 2 दिन से पानी की उफरा चल रही है.
मोरोली बांध से पानी घूमना व डोलिका बांध में जाता है. मोरोली से राणोली नदी का पानी अगावली गांव की सीमा तक पहुंचा है. राणोली, गुमानपुरा,अगावली राजवास होकर पानी डोलिक बांध में जाता है. क्षेत्र में अलसुबह से रिमझिम-रिमझिम बारिश का दौर जारी है.