राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम बरकरार, दिन का पारा लुढकने से रात के मुकाबले दिन में ठिठुरन

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम बरकरार, दिन का पारा लुढकने से रात के मुकाबले दिन में ठिठुरन

जयपुरः प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सितम बरकरार है. दो दिन घने कोहरे के बाद आज थोड़ी राहत मिली है. दिन का पारा लुढकने से रात के मुकाबले दिन में ठिठुरन बढ़ी है. बीते दिनों मावठ के चलते ठिठुरन और कोहरा बढ़ा था. बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 2 से 6 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं रात के पारे में भी 2 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है. 

मौसम विभाग के अनुसार पारा फिर बढ़ेगा. मावठ के आसार नहीं है. एक एंटी साइक्लोन बनने से उत्तरी हवाओं का प्रभाव प्रदेश में अभी कम है. हालांकि पश्चिम विक्षोभ के कारण दो दिन बादल छाए रहेंगे. कल प्रदेश 22 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. और 8 शहरों में 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान दर्ज हुआ है. 

अब दो दिन हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन धीरे-धीरे राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के असर से रात के पारे में फिर से 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव मानी जा रही है. हालांकि 7 जनवरी के बाद फिर से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़केगा.