नई दिल्ली : ब्रिटेन के एसेक्स में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. लंदन साउथएंड हवाई अड्डे पर हादसा हुआ है. टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में आग लग गई है.
जमीन से टकराते ही विमान में भीषण आग लगी है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों के अनुसार बताया जा रहा है कि यह तकनीकी खराबी या इंजन फेल्यर हो सकता है.
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने फिलहाल रनवे को बंद कर दिया गया है और सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है.