जयपुर: स्मार्ट मीटर में प्रीपेड ऑप्शन रहेगा. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर की राशि का भार उपभोक्ता पर नहीं आएगा. केंद्र सरकार की तरफ से 900 रुपए प्रति मीटर की सब्सिडी मिलेगी. शेष राशि को डिस्कॉम अपने O&M खर्च से वहन करेगा.
नागर ने स्पष्ट किया कि केंद्र ने प्रावधान किया है स्मार्ट मीटर में प्रीपेड ऑप्शन शुरू होने पर ही केंद्र की सब्सिडी मिलेगी. जब 25 फीसदी मीटर लग जाएंगे तो प्रीपेड पर विचार होगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल प्रीपेड ऑप्शनल रहेगा. इस ऑप्शन में उपभोक्ता को 15 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट शुरू हुआ. उपभोक्ता की मौजूदा जरूरतों के हिसाब से स्मार्ट मीटर जरूरी है. पूरी एक्यूरेसी के साथ स्मार्ट मीटर काम करता है, जिसको लेकर भ्रम फैलाना गलत है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद हर इलाके के सर्वर की मॉनिटरिंग हो सकेगी. ताकि लोड की दिक्कतों को समाप्त करके जनता को निर्बाध आपूर्ति दी जा सकेगी.