स्मार्टफोन का दुरुपयोग और नशा युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा- फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि स्मार्टफोन का दुरुपयोग और नशा युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू और कश्मीर में युवा एक ही समय में असुरक्षा और बेरोजगारी से लड़ रहे हैं. लोकसभा सदस्य ने बड़गाम जिले के मागम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में मादक पदार्थों का इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा है. यह हम सभी के लिए चिंता का विषय होना चाहिये. ऐसी घटनाओं को रोकने की दिशा में पहला कदम हम सभी के चिंतन से शुरू होता है. जम्मू-कश्मीर में व्यापक बेरोजगारी व्याप्त है."

उन्होंने कहा कि सरकार के लिए समय आ गया है कि वह नशे की लत के मुद्दे के बारे में अपनी सोच को बदले और इसे कानून व्यवस्था के मुद्दे के बजाय एक बीमारी के रूप में देखना शुरू करे. सोर्स- भाषा