जयपुर : दीपावली त्योहार के मौके पर एसएमएस अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए है. आतिशबाजी के चक्कर में बर्न केस के मामले बढ़ने की आंशका और दुर्घटना के मामलों में पीड़ितों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है.
टीम में प्लास्टिक सर्जन, न्यूरोसर्जन, स्किन, ऑर्थोपेडिशियन, एनीस्थिसिया और मेडिसिन के चिकित्सकों को शामिल किया गया है. एलर्जी विभाग के चिकित्सकों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है.
अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी के निर्देशन में टीमें काम करेगी.
ट्रोमा व मेडिकल इमरजेंसी में कंसल्टेंट चिकित्सक तैनात रहेंगे. इसके अलावा बर्न विभाग के HOD को निर्देश दिए गए है कि आपात स्थिति के लिए वार्डों में अतिरिक्त बैड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं.
#Jaipur: ताकि आपकी दीपावली में नहीं आए कोई खलल !
— First India News (@1stIndiaNews) October 30, 2024
दीपावली पर SMS अस्पताल प्रशासन अलर्ट, स्किन, मेडिसिन, बर्न, नेत्ररोग, न्यूरो सर्जरी, एनेस्थिसिया, एलर्जी विभाग के...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/xntGRHxBYc