जयपुरः बरसात में SMS अस्पताल पानी-पानी हो गया है. रातभर की बारिश के बीच SMS में चिंतनीय स्थिति हो गई है. सुपर स्पेशिलिटी ICU में फॉल्स सिलिंग गिई है. और पानी भी आ गया है. इसके अलावा नॉर्थ और साउथ विंग के बेसमेंट में फिर पानी भरा है. हालांकि,एहतियातन प्रशासन ने पहले ही दूसरी मरीज जगह शिफ्ट किए है.
इसके साथ ही मड पंप से निचले हिस्सों से पानी निकाला जा रहा है. अस्पताल के सेठिया ICU और न्यू मेडिकल ICU में भी पानी आया है. सीवरेज जाम होने से चरक भवन से लेकर कॉर्डियोलॉजी टावर तक पानी बहा है. ऐसे हालात में ओपीडी से लेकर आईपीडी में मरीज-तीमारदार परेशान हो रहे है.
#Jaipur: बरसात में SMS अस्पताल पानी-पानी !
— First India News (@1stIndiaNews) August 1, 2024
रातभर की बारिश के बीच SMS में चिंतनीय स्थिति, सुपर स्पेशिलिटी ICU में गिरी फॉल्स सिलिंग,आया पानी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/X2vM2imfqD