जयपुरः राजस्थान में इस मानसून में अब तक 316 बांध लबालब हुए है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 13 बांध लबालब हुए है. प्रदेश में खाली बांधों की संख्या घटकर 131 पर आ गई है. प्रदेश के 246 बांध आंशिक रूप से भरे हुए है. जयपुर जिले का गूलर, शिव की डूंगरी, रामचंद्रपुरा, चंदलाई, शील की डूंगरी, खेजड़ी, बांधोलाव नरेना, हनुमान सागर, मानसागर, कानोता और छापरवाड़ा लबालब हुआ है.
प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.64 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.10 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.54 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.63 प्रतिशत पानी आ गया है.
कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 92.07 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.41 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.74 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 101.09 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है.