राजस्थान में इस मानसून अब तक सामान्य से 60.62 प्रतिशत अधिक बारिश, बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 79.96% पानी

राजस्थान में इस मानसून अब तक सामान्य से 60.62 प्रतिशत अधिक बारिश, बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 79.96% पानी

जयपुर: राजस्थान में इस मानसून अब तक सामान्य से 60.62 प्रतिशत अधिक बारिश हो गई है. जल संसाधन विभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 79.96% पानी आ गया है. प्रदेश के 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 87.77% पानी आ गया है. 

बीते 24 घंटे के दौरान 126.07 MCUM पानी की आवक हुई है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.03 प्रतिशत पानी आ गया है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 87.18 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.89 प्रतिशत पानी आ गया है.

उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 62.02 प्रतिशत पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.71 प्रतिशत पानी आ गया है. इस मानसून अब तक 329 बांध हुए ओवरफ्लो हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 14 बांध ओवरफ्लो हुए हैं. प्रदेश में अब तक 111 बांध खाली पड़े हैं.