इस मानसून अब तक सामान्य से 55.19 प्रतिशत अधिक बारिश, राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 70.29% पानी

इस मानसून अब तक सामान्य से 55.19 प्रतिशत अधिक बारिश, राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 70.29% पानी

जयपुर: राजस्थान में इस मानसून अब तक सामान्य से 55.19 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. जिससे प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 70.29% पानी आ गया है.

प्रदेश के 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.6% पानी आ गया है. इस मानसून अब तक 254 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. अगर बात बीसलपुर बांध की करें तो बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.29 RL मीटर पहुंच गया है.

बांध में कुल भराव क्षमता का 78.27% पानी आ गया है. बांध पर अब तक 350 MM बारिश दर्ज हो चुकी है. बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.30 मीटर है. बांध में त्रिवेणी से पानी की आवक जारी है.