जयपुर: फर्जी डिग्री प्रकरण में SOG ने बड़ी कार्रवाई की है. फर्जी डिग्री जारी करने वाला दलाल PTI को SOG ने पुत्र के साथ गिरफ्तार किया है. SOG ने राजगढ़ चूरू के ओपी जेएस विश्वविद्यालय में दबिश दी.
जहां 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. SOG ने कैंपस की तलाशी ली. तलाशी में भारी मात्रा कूटरचित डिग्रियां, खेल प्रमाण पत्र बरामद किए. SOG ने गणपतलाल, विक्रम और नरेंद्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी नरेंद्र जिला सांचौर में शारीरिक शिक्षक पद पर तैनात है.
#Jaipur: फर्जी डिग्री प्रकरण में SOG की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) April 10, 2024
फर्जी डिग्री जारी करने वाला दलाल PTI पुत्र के साथ गिरफ्तार, SOG ने राजगढ़ चूरू के...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/1hIuxHL4fL