सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा सहित 3 आरोपियों को दबोचा

सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा सहित 3 आरोपियों को दबोचा

अजमेर: SOG ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. SOG अब RPSC तक पहुंच गई है. एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को पकड़ा है. साथ ही आरपीएससी के चालक गोपाल सिंह को भी पकड़ा है. 

वहीं बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को भी दबोचा है. एसओजी ने इसे डूंगरपुर से पकड़ा है. इससे पूर्व एसओजी ने शेर सिंह को गिरफ्तार किया था. उसी से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई हुई है. अब इन सब से पूछताछ की जा रही है. 

गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में आरोपी शेरसिंह मीणा को पिछले दिनों एसओजी ने ओडिशा में फटे कपड़ों में दिहाड़ी मजदूरी करते हुए गिरफ्तार किया था. शेरसिंह की गर्लफ्रेंड से लीड मिलने के बाद एसओजी ने ओडिशा जाकर यह कार्रवाई की थी. सूत्रों के मुताबिक जयपुर के चौमू निवासी अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा ने कबूल किया था कि उसने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा से पेपर लिया था. इसके बाद उसने सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण को 1 करोड़ रुपए में पेपर बेचा था. 

15 अक्टूबर 2020 में आरपीएससी के मेंबर का कार्यभार संभाला था:
आपको बता दें कि डूंगरपुर के बाबूलाल कटारा ने 15 अक्टूबर 2020 में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के मेंबर का कार्यभार संभाला था. बाबूलाल कटारा का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सांख्यिकी अधिकारी, आयोजना विभाग के पद पर हुआ था.