लद्दाख हिंसा में गिरफ्तार सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल में किया गया शिफ्ट, तिहाड़ के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल को माना जाता है सबसे सुरक्षित

लद्दाख हिंसा में गिरफ्तार सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल में किया गया शिफ्ट, तिहाड़ के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल को माना जाता है सबसे सुरक्षित

जोधपुर : लेह में हिंसा के बाद प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सोनम वांगचुक को जोधपुर लाया गया है. लद्दाख हिंसा में गिरफ्तार सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. कल कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम वांगचुक को जोधपुर सेंट्रल जेल लाया गया था.

जोधपुर की सेंट्रल जेल में आज सोनम वांगचुक की नींद खुली. जेल के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा टीम के साथ वांगचुक पर पूरी नजर रखे हुए हैं. जानकार सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पल-पल की गतिविधि पर नजर बनाए रखने के साथ वांगचुक की लगातार वीडियोग्राफी कराई जा रही है. 

 

वांगचुक अनशन करने से लेकर आंदोलन करने की अलग-अलग विधाओं में पारंगत माना जाता है. कड़ी सुरक्षा के लिए जोधपुर सेंट्रल जेल की अलग छवि है. पहले भी पंजाब और कई अन्य देशों के आतंकवादी जोधपुर जेल में रखे जाते रहे हैं. तिहाड़ के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल को सबसे सुरक्षित माना जाता है. पूरे देश में सुरक्षा के लिहाज से भी जोधपुर सेंट्रल जेल दूसरे नंबर पर आती है.