कोहली के टेस्ट क्रिकेट में संन्यास को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा, फैसले को लेकर पहला ही था पता

कोहली के टेस्ट क्रिकेट में संन्यास को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा, फैसले को लेकर पहला ही था पता

नई दिल्लीः विराट कोहली ने बीते महा ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. किंग कोहली के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया और सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि आखिर सही चलती फॉर्म के बीच खिलाड़ी का ये फैसला कैसे. क्या इसके पीछे कोई वजह थी ? तो वहीं अब कोहली के इस फैसले को लेकर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा किया है. 

सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई को विराट कोहली के इस फैसले को लेकर चार दिन पहले से पता था.  गांगुली ने बताया कि 'बीसीसीआई ने कोहली से अपने फैसले पर फिर एक बार विचार करने के लिए कहा था, लेकिन कोहली ने अपना फैसला वहीं रखा.  

विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने लास्ट टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली थी. जहां एक शतक के बाद कोहली का प्रदर्शन फीका रहा था. ऐसे में सीरीज के बाद कोहली को रणजी मैच में उतरना पड़ा. लेकिन वहां भी कुछ खास कमाल नहीं रहा और शायद यहां से ही खिलाड़ी ने टेस्ट में संन्यास का मन बना लिया था.