लॉर्ड्स में मिली हार से सौरव गांगुली नाखुश, टीम के टॉप ऑर्डर को ठहराया दोषी, जड़ेजा के लिए कही ये बात

लॉर्ड्स में मिली हार से सौरव गांगुली नाखुश, टीम के टॉप ऑर्डर को ठहराया दोषी, जड़ेजा के लिए कही ये बात

नई दिल्लीः इंग्लैंड ने 22 रनों से भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की और भारत के हाथ में जीत खिसक गई. इसके साथ ही सीरीज में 2-1 में बढ़त हासिल की. वहीं अब इस मुकाबले पर सौरव गांगुली ने कहा कि वह लॉर्ड्स में मिली हार के बाद निराश है. भारतीय टीम में असाधारण प्रतिभा है, लेकिन 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम तीसरा टेस्ट हार गई. गांगुली ने इस हार का दोषी टॉप आर्डर को बताया. 

रवींद्र जडेजा ने संघर्ष किया मुझे लगता है कि टीम इंडिया में जो प्रतिभा है उससे खिलाड़ी मुझसे भी ज्यादा निराश हुए होंगे. टॉप आर्डर बल्लेबाज अगर थोड़ा अच्छा खेलते तो मैच का नतीजा कुछ और होता. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये 2-1 की बढ़त बनाने का अच्छा मौका था. 190 तक नहीं पहुंचने से वो निराश होंगे. वहीं उन्होंने जड़ेजा को लेकर कहा कि वह असाधारण प्लेयर हैं. बैटिंग, फील्डिंग और गेंदबाजी में अपना अहम योगदान देते हैं. जडेजा टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं. वह आगे खेलना जारी रखेंगे.       

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज में तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. तो वहीं भारत को अब अगला मुकाबला सीरीज में बने रहने के लिए किसी भी हाल में जीतना होगा. क्योंकि चौथे टेस्ट में हार भारत को सीरीज से बाहर कर देगी.