प्रोटियाज की शर्ट... मेरा सफर बाकी लोगों से अलग, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास का किया ऐलान

प्रोटियाज की शर्ट... मेरा सफर बाकी लोगों से अलग, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर ने संन्यास का किया ऐलान

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज और विस्फोटक क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है. खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर इस बात का ऐलान किया. क्लासेन ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वो टी20 इंटरनेशनल और वनडे में खेल रहे थे. अब उन्होंने ODI और टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है. 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि यह मेरे लिए दुखद दिन है क्योंकि मैं घोषणा करता हूँ कि मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है. मुझे यह तय करने में बहुत समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के लिए भविष्य में क्या सबसे अच्छा रहेगा. यह वाकई बहुत कठिन फैसला था लेकिन साथ ही मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट भी हूँ. पहले दिन से ही, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था और यह वह सब कुछ था जिसके लिए मैंने एक युवा लड़के के रूप में काम किया था और जिसके बारे में मैंने सपना देखा था.

मेरा सफर बाकी लोगों से अलगः
प्रोटियाज के लिए खेलने से मुझे महान लोगों से मिलने का मौका मिला जिन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी और उन लोगों को मैं जितना भी धन्यवाद कहूँ कम है. प्रोटियाज की शर्ट पहनने का मेरा सफर बाकी लोगों से अलग था और मेरे करियर में कुछ ऐसे कोच थे जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा - मैं उनका हमेशा आभारी रहूँगा. मैं अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूँ क्योंकि यह निर्णय मुझे ऐसा करने का मौका देगा. मैं हमेशा एक बड़ा प्रोटियाज समर्थक रहूंगा और मेरे करियर के दौरान मेरा और मेरे साथियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा. 

बता करें खिलाड़ी के करियर प्रदर्शन की तो अपने 60 वनडे मैचों के करियर में उन्होंने 2,141 रन बनाए. जिसमें 4 शतक और 11 फिफ्टी शामिल रहीं. वहीं टी20 में विस्फोटक अंदाज में रंग जमाया. दक्षिण अफ्रीका के लिए 58 मैचों में उन्होंने 1,000 रन बनाए.