IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने छीनी भारत के हाथ से जीत, गेंदबाज ने किया कमाल, 1-1 से की बराबरी

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने छीनी भारत के हाथ से जीत, गेंदबाज ने किया कमाल, 1-1 से की बराबरी

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. 3 विकेट से अफ्रीका ने मुकाबले में जीत हासिल की. इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 124 रन बोर्ड  पर लगाए, जिसका पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में ही मैच को अपने नाम किया. इस दौरान टीम के हीरो ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कोएत्ज़ी रहे. 

मुकाबले में पहले खेलते हुए भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा सका. दोनों ओपनर फेल साबित हुए. सैमसन शून्य और अभिषेक 4 रन बनाकर चलते बने. कप्तान सूर्यकुमार भी टीम को कोई योगदान नहीं दे सकें और 4 रन पर आउट हो गए. यहां से तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने कुछ रन जोड़े. तिलक ने 20 और पटेल ने 27 रन बनाए. जिसके बाद एंट्री पांड्या की हुई. खिलाड़ी ने 45 बॉल में 39 रन नाबाद बनाए. लेकिन वो भी टीम के लिए कुछ काम नहीं आ सके. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए रयान रिकेलटन और रीज़ा हेंड्रिक्स शुरुआत करने उतरे. रिकेलटन ने 13 और हेंड्रिक्स ने 24 रन बनाए. हालांकि तीसरे नंबर पर आए मार्करम फ्लॉप रहे. और 3 रन पर चलते बने. लेकिन लो स्कोरिंग मुकाबला होने के कारण कुछ ज्यादा दबाव टीम पर बना नहीं. इसके बाद टीम की कमान संभालने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंद में 47 रन नाबाद बनाए. जिसमें 7 चौके शामिल रहे. जिनका साथ दिया जेराल्ड कोएत्ज़ी ने. उन्होंने 19 रन लगाए. नतीजन 19 ओवर में ही टीम ने जीत हासिल की. जवाब में वरुण चक्रवर्ती ने 5 सफलता अपने नाम की.