IND vs SA Records: भारतीय टीम के तूफान में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, सबसे बड़ी जीत के साथ रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

IND vs SA Records: भारतीय टीम के तूफान में उड़ी दक्षिण अफ्रीका, सबसे बड़ी जीत के साथ रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

नई दिल्लीः सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव के तूफान के कारण भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसर टी-20 मैच में 106 रन से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 पर खत्म हुई. मुकाबले में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 201 रन की बोर्ड पर लगाये. जिसका पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 95 रन पर ही ढ़ेर हो गयी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. 

टी20 सीरीज़ में भारत की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों में शुमार हो गए हैं. ये सूर्या का टी20 आई में चौथा शतक रहा. अब तक रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में चार शतक लगाए हैं. 

टी-20 में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीतः
168 रन बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
143 रन बनाम आयरलैंड, डबलिन (मालाहाइड), 2023
106 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2023*
101 रन बनाम अफगान, दुबई, 2022
93 रन बनाम श्रीलंका, कटक, 2017.

टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 5 विकेटः
6/7 - दीपक चाहर बनाम बांग्लादेश, नागपुर, 2019
6/25 - युजवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2017
5/4 - भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
5/17 - कुलदीप यादव बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2023*
5/24 - भुवनेश्वर कुमार बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018
5/24 - कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2018.

गौरतलब है कि गुरुवार को दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. जहां भारत ने बाजी मारते हुए 106 रन से जीत दर्ज की. मुकाबले में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 201 रन की बोर्ड पर लगाये. जिसका पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 95 रन पर ही ढ़ेर हो गयी.