नई दिल्ली: T-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का विजय रथ जारी है. द. अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराकर सुपर-8 में एंट्री की. इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत है.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को 109 रन पर रोका. कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत अफ्रीका ने जीत हासिल की.
आज रात 8 बजे से कनाडा और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दो मैच हार चुकी पाकिस्तान को बड़ी जीत की दरकार है.