देशभर में बुवाई के आंकड़े जारी, इस बार श्री अन्न की बुवाई तोड़ते दिख रही पिछले रिकॉर्ड

देशभर में बुवाई के आंकड़े जारी, इस बार श्री अन्न की बुवाई तोड़ते दिख रही पिछले रिकॉर्ड

नई दिल्ली: देशभर में बुवाई के आंकड़े जारी हो गए हैं. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं. इस बार श्री अन्न की बुवाई पिछले रिकॉर्ड तोड़ते दिख रही है. 

धान और दलहन की बुवाई ने अपनी बढ़त को बनाए रखा है. देश में खरीफ सीजन 2024-25 में 1104.63 लाख हेक्टेयर में बुवाई पूरी हो चुकी है. धान की की बुवाई  413.50 लाख हेक्टेयर में हुई है.

श्री अन्न का रकबा खरीफ सीजन 2024-25 में 192.55 लाख हेक्टेयर पार है. रागी के रकबे में भी हुई बढ़ोतरी है. इसकी 12.46 लाख हेक्टेयर में  बुवाई हुई है. बारिश और सरकार के प्रयासों से तिलहनों की बुवाई में भी इजाफा हुआ है.