छात्रसंघ चुनाव पर बोले अशोक गहलोत, कहा-'भाजपा चाहती ही नहीं कि नई पीढ़ी राजनीतिक रूप से जागृत हो'

छात्रसंघ चुनाव पर बोले अशोक गहलोत, कहा-'भाजपा चाहती ही नहीं कि नई पीढ़ी राजनीतिक रूप से जागृत हो'

जयपुर: छात्रसंघ चुनाव पर अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा चाहती ही नहीं कि नई पीढ़ी राजनीतिक रूप से जागृत हो. भाजपा नहीं चाहती कि नया नेतृत्व तैयार हो. भाजपा की यह सोच बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. छात्रसंघ की राजनीति से केवल कांग्रेस ही नहीं, भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों के भी कई नेता निकल कर आए. 

क्या उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपनी बात नहीं रखनी चाहिए?. आखिर नई शिक्षा नीति का बहाना लेकर कब तक इन चुनावों को टालते रहेंगे? RSS का छात्र संगठन ABVP मौन क्यों है? बाकी दलों के छात्र संगठनों को भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए.

छात्रसंघ चुनाव पर बोले अशोक गहलोत: 
कहा-'भाजपा चाहती ही नहीं कि नई पीढ़ी राजनीतिक रूप से जागृत हो
-भाजपा नहीं चाहती कि न या नेतृत्व तैयार हो
-भाजपा की यह सोच बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है
-छात्रसंघ की राजनीति से केवल कांग्रेस ही नहीं
-भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों के भी कई नेता निकल कर आए
-क्या उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपनी बात नहीं रखनी चाहिए?
-आखिर नई शिक्षा नीति का बहाना लेकर कब तक इन चुनावों को टालते रहेंगे? 
-RSS का छात्र संगठन ABVP मौन क्यों है? 
-बाकी दलों के छात्र संगठनों को भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखनी चाहिए