जयपुरः विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा है. जयपुर में 47 लाख से ज्यादा परिगणना परिपत्रों का वितरण हुआ है. 11 लाख से अधिक प्रपत्रों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है. मतदाता अपना परिगणना प्रपत्र https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अथवा QR Code को स्कैन कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. जिला निवार्चन अधिकारी डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी मॉनिटरिंग कर रहे है.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने मतदाताओं से अपील की है. अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन परिगणना परिपत्र भरने का आह्वान किया है. जिले में परिगणना प्रपत्रों के डिजिटलीकरण की प्रगति बस्सी में सर्वाधिक 37.65 फीसदी है.