जयपुर: चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी के बाद गायत्री राठौड़ के औचक निरीक्षण का दौर जारी है.SMS,गणगौरी, महिला,JK लोन अस्पताल के बाद आज राठौड़ जयपुरिया-RUHS पहुंची और वहां ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू समेत अन्य चिकित्सा सेवाओं का जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि RUHS में जल्द ही कार्डियो, न्यूरो, यूरोलॉजी एवं गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के डेडीकेटेड ब्लॉक शुरू किए जाए.इसके लिए जरूरी मानव संसाधन की कमी को भी पूरा किया जाए.
प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव राठौड़ सुबह सबसे पहले जयपुरिया अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने क्यू मैनेजमेंट और हेल्प डेस्क की सेवाओं पर खुशी जाहिर की.उन्होंने अस्पताल परिसर में जांच, दवा एवं उपचार व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने आउटडोर, आपातकालीन इकाई, आईसीयू एवं सामान्य वार्ड सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के काउंटर एवं रोगी पंजीकरण केंद्र पर जाकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. साथ ही, निर्देश दिए कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में पात्र रोगियों को इनका पूरा लाभ दिया जाए. किसी भी रोगी को योजना का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. पूरी संवेदनशीलता के साथ उपचार उपलब्ध करवाया जाए.
प्रदेशभर के अस्पतालों में लागू होगा जयपुरिया का हेल्प डेस्क मॉडल!:
-चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी के बाद गायत्री राठौड़ के लगातार जारी औचक निरीक्षण
-इसी क्रम में उन्होंने जयपुरिया-RUHS अस्पतालों में ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू समेत अन्य चिकित्सा सेवाओं का लिया जायजा
-राठौड ने अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों से भी लिया सेवाओं को लेकर फीडबैक
-इस दौरान जयपुरिया अस्पताल में शुरू किए गए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की राठौड ने की सराहना
-साथ ही जनसहयोग से संचालित हेल्प डेस्क व्यवस्था के मॉडल को लेकर दिए अधिकारियों को निर्देश
-इस पैटर्न पर प्रदेशभर के अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए शुरू की जाए सिटीजन हेल्प डेस्क
-राठौड ने जयपुरिया अस्पताल में न्यूरो एवं कार्डियक सुविधाओं को भी और मजबूत करने पर दिया जोर
-साथ ही कहा कि अस्पतालों में मानव संसाधन की कमी को जल्द से जल्द किया जाएगा दूर
इसके बाद प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव RUHS अस्पताल पहुंची.यहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि रोगियों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं सुगमता एवं सुलभता के साथ उपलब्ध करवाने तथा सवाई मानसिंह अस्पताल का मरीज भार कम करने के लिए आरयूएचएस अस्पताल में मानव संसाधन की कमी दूर को दूर किया जाए.इसके लिए जरूरी प्रस्ताव भेजे जाए.उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के विस्तार की दिशा में कार्डियो, न्यूरो, यूरोलॉजी एवं गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के लिए डेडीकेटेड सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक जल्द प्रांरभ किए जाएंगे. साथ ही, यहां उपलब्ध इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सुविधाओं का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि रोगियों को शहर में उपचार के लिए एक और बेहतर विकल्प मिले.
RUHS में अब सभी कार्मिकों की बायोमेट्रिक हाजरी:
-प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव गायत्री राठौड़ ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश
-उन्होंने अस्पताल में आउटडोर एवं इनडोर में रोगियों की संख्या बढ़ाने तथा
-उपलब्ध सुविधाओं का पूरा उपयोग करने के लिए एक्शन प्लान जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में निर्धारित ड्यूटी के अनुसार चिकित्सक एवं
-अन्य स्टाफ पूरे समय उपस्थित रहें
-उन्होंने इसके लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रारंभ करने के भी निर्देश दिए
-RUHS में हुई बैठक में कुलपति प्रमोद येवले, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव ललित कुमार,
-चिकित्सा शिक्षा आयुक्त नरेश गोयल, आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. -महेश मंगल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे