जयपुर में फिर एक बार तेज रफ्तार डंपर का कहर, 3 लोगों को मारी टक्कर

जयपुर में फिर एक बार तेज रफ्तार डंपर का कहर, 3 लोगों को मारी टक्कर

जयपुर : राजधानी जयपुर में फिर एक बार तेज रफ्तार डंपर का कहर देखने को मिला है. सिरसी में डंपर द्वारा 3 लोगों को टक्कर मार दी. सिरसी सरकारी स्कूल के सामने तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को चपेट में ले लिया. 

चालक ने डंपर को तेज रफ्तार में चलाकर बाइक व टैक्सी सवार को टक्कर मारी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक नशे में धुत्त था. ग्रामीणों ने डंपर को रूकवाकर चालक को पकड़ लिया. सूचना पर बिंदायका पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस व राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

पुलिस ने नशे में धुत डंपर चालक को गिरफ्तार कर डंपर जब्त किया. पुलिस को डंपर में शराब की बोतलें मिली. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिरसी रोड पर ओवरलोड डंपर दौड़ते हैं. जिस पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी सीकर रोड हादसे की पुनरावर्ती हो सकती है.