भोपाल: खेल मंत्रालय ने आगामी खेलो इंडिया युवा खेल (केआईवाईजी) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) लॉन्च किया है. इन खेलों का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में होगा.
इस ऐप पर खेलों के बारे में सभी जानकारी मौजूद है. ऐप के जरिये खिलाड़ी यह पता लगा सकते हैं कि उनके सत्यापित दस्तावेज अपलोड किए गए हैं या नहीं. ऐप पर सफल पंजीकरण के बाद, खिलाड़ी अपने खेल किट जारी होने की स्थिति की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा खिलाड़ी जिस होटल में रुकेंगे वहां से आयोजन स्थल से आने-जाने के लिए परिवहन योजना की जानकारी भी इस ऐप में होगी. इसके साथ ही किसी आपात स्थिति में संपर्क करने के लिए महत्वपूर्ण नंबर भी ऐप पर मौजूद होंगे. सोर्स-भाषा