श्रीगंगानगर: जिले के अनूपगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. देर रात करीब 1:30 बजे गोवंश को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. यह हादसा उस दौरान हुआ जब युवक बर्थडे पार्टी मनाकर अनूपगढ़ लौट रहे थे. मृतकों में दो सगे भाई शामिल है. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अनूपगढ़ पुलिस ने चारों शवों को मोर्चरी में रखवाया है.