मुंबई : VKonnect Events & Entertainment एक बार फिर से व्यवसाय और उद्यमियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए बिल्कुल तैयार है. ग्लोबल फेम अवॉर्ड्स भारत का सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित पुरस्कार समारोह है. इश्क मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीधर वर्मा और क्रिएटिव डायरेक्टर अमृता रॉय वर्मा का लक्ष्य पुरस्कार के देसी से सफलता को स्वीकार करना है.
व्यापार उद्योग का हमारे देश की अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदान है। आर्थिक विकास में हमारे देश को मजबूती देने में इस उद्योग की गहरी भूमिका है. उद्यमियों को एक नया मंच देने के उद्देश्य से ही इस अवार्ड शो का आयोजन किया जाता है ताकि वह अपने रचनात्मकता का प्रदर्शन यहां पर कर सके.
इस अवार्ड के लिए अग्रणी उद्यमी, शैक्षिक संस्थान, स्वास्थ्य सेवा पेशेवर, निर्माता, सेवा प्रदाता, छोटे, मध्यम, सूक्ष्म उद्योग, सार्वजनिक और निजी उद्यमी के साथ व्यक्तिगत सेवा प्रदाता और पेशेवर अपने-अपने क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों के साथ आवेदन कर सकते हैं। जिन लोगों ने स्टार्टअप शुरू किया है और कुछ उभरते हुए लीडर अपने इंडस्ट्री सेक्टर के हिसाब से भाग ले सकते हैं.
ग्लोबल फेम अवार्ड 2023 का आयोजन मुंबई की फाइव स्टार होटल Novotel जुहू में 28 फरवरी को किया जाने वाला है। यहां पर हर उद्योग से जुड़ी हुई प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा.