जयपुर: राज्य सरकार SI भर्ती रद्द नहीं करेगी! AG राजेंद्र प्रसाद ने कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट एडिशनल एफिडेविट के साथ कोर्ट में रखी. AG राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने भर्ती रद्द नहीं करने की सिफारिश की है, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय ने अप्रूव किया है. कोर्ट ने सभी को कॉपी देने के निर्देश दिए. 7 जुलाई को फाइनल सुनवाई होगी.
आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक से जुड़े प्रकरण में 7 जुलाई को हाईकोर्ट में फाइनल सुनवाई होगी. जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ में सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने पक्ष रखा. सभी पक्षकारों को राज्य सरकार के जवाब और रिपोर्ट पर प्रत्युत्तर का समय दिया.
मंगलवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक से जुड़े प्रकरण पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ में सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने पक्ष रखा.
मामले में अभी तक हुई SIT की कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि बिना किसी सबूतों के इस तरह की याचिकाओं से दबाव नहीं बनाया जा सकता. मामले में SIT ने सम्पूर्ण रिकॉर्ड की जांच के बाद ही FIR दर्ज की. मामले की गहनता से जांच के बीच SIT ने एक रिपोर्ट राज्य सरकार को पेश की.