जोधपुर : राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार सूर्य नगरी जोधपुर में हो रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण करने के साथ हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
सलामी लेने के साथ मंच से अब परेड का निरीक्षण कर रहे हैं. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के हर कोने में तिरंगा ही तिरंगा खिला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के गवाह रहे बरकतुउल्ला स्टेडियम में खचाखच भीड़ हो रही है.
जोधपुर वासी परिवारों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद लेने आए हैं. सीएस सुधांश पंत और डीजीपी राजीव शर्मा व डीजी इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल मौजूद है. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह मौजूद है. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.