जयपुर: राजभवन में उत्तर प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इन राज्यों के स्थानीय निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए 'विकसित भारत' में सभी की समान भागीदारी का आह्वान किया.
उन्होने कहा कि अखण्ड भारत के राज्य विविधता में एकता की संस्कृति लिए राज्यों के नामकरण में निहित संस्कृति और उनकी विशेषताओं की चर्चा की. राज्यपाल ने कहा कि हर राज्य भारत की श्रेष्ठ संस्कृति से जुड़ा है. हमारा देश ज्ञान परम्परा की धरोहर लिए है. 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के अंतर्गत राज्यों के स्थापना दिवस मनाने को महत्वपूर्ण है.
राजभवन में इस तरह के आयोजन परस्पर संस्कृतियों के साझा संबंधों को दर्शाते हैं. राज्यपाल ने विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके बारे में जानकारी ली इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वीराज और प्रमुख विशेषाधिकारी और राजकुमार सागर भी उपस्थित रहे.