राजधानी जयपुर को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार का खास फोकस, शहरी निकाय समन्वय समिति का किया गया गठन

जयपुरः राजधानी जयपुर को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार खास फोकस बनाए हुए है. जयपुर शहर की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो और शहर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समन्वित तरीके से लागू किए जाए. इसके लिए जयपुर शहरी निकाय समन्वय समिति का गठन किया गया है. नगरीय विकास विभाग ने इस संबंध में आज आदेश जारी किए. 

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा की स्वीकृति के बाद जारी आदेश किए. प्रमुख सचिव नगरीय विकास टी.रविकांत समिति के अध्यक्ष हैं. इस समिति में JDC,आवासन मंडल आयुक्त,जयपुर मेट्रो MD, DLB,जयपुर ग्रेटर नगर निगम व जयपुर हैरिटेज नगर निगम के आयुक्त, रूडसिको के कार्यकारी निदेशक,मुख्य नगर नियोजक को शामिल किया गया है. 

यूडीएच के संयुक्त सचिव अवधेश सिंह सदस्य सचिव बनाए गए है. यह समिति जयपुर शहर की समस्याओं के निराकरण और विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए अंर्तविभागीय समन्वय स्थापित करेगी.