जयपुरः RIC में 19वें राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जहां सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आंकड़ों के आधार पर नीति कृत निर्णय लेकर सुशासन की नींव मजबूत की है. चाहे राज्य को 350 मिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हो. या फिर राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक सुगमता से पहुंचने का लक्ष्य.
इन सभी में सरकार आंकड़ों के आधार पर निर्णय ले रही है. प्रदेश में सांख्यिकी तंत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. राज्य में नवीन ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय एवं 8 नए जिलों में सांख्यिकी कार्यालय की स्थापना की गई है. इस वर्ष बजट में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने के लिए भी प्रावधान किए हैं. इससे राज्य के डाटा प्रोफाइल में सुधार होगा. और विभिन्न तरीकों को आवश्यक डाटा सुगमता से प्राप्त हो सकेगा.
सांख्यिकी दिवस का उद्देश्य केवल वैज्ञानिक विकास नहीं है बल्कि मानव कल्याण भी है. विकसित राजस्थान के निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया है. हम सब मिलकर सही नीति सही विकास के सिद्धांतों के साथ आगे बढ़े. मैं कह सकता हूं कि राज्य की प्रगति में सांख्यिकी का बहुत बड़ा योगदान है.