Share Market: भारी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 64400 के पार, निफ्टी 19200 के ऊपर

Share Market: भारी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 64400 के पार, निफ्टी 19200 के ऊपर

मुंबईः शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन चांदी देखने को मिली. और जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की ओपनिंग (Stock Market Update) हुई है. इसके तहत सुबह से ही ग्लोबल और एशियाई मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. जिसमें आईटी शेयरों की जबरदस्त उछाल शामिल है. बाजार का सेंटीमेंट अच्छा दिख रहा है और पिछले हफ्ते के मुकाबले ये हफ्ता बाजार के लिए अच्छी तेजी वाला साबित हुआ है. 

शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 364 अंकों की बढ़त के साथ 64,444 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 107.75 अंक या 0.56 फीसदी की उछाल के साथ 19,241 के लेवल पर ओपन हुआ. 

निफ्टी बैंक में 230 अंकों की बढ़ोतरीः
वहीं निफ्टी बैंक में भी कोरबार के शुरुआत के साथ ही जबरदस्त उछाल देखने को मिली. निफ्टी बैंक 230 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 43241 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.88 फीसदी की उछाल टाटा मोटर्स में देखी जा रही है महिंद्रा 1.77 फीसदी की मजबूती पर बना हुआ है. आईसीआईसीआई बैंक 1.41 फीसदी तो टाइटन 1.33 फीसदी ऊपर हैं. सन फार्मा में 1.02 फीसदी और इंफोसिस में 0.99 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं इधर निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा 0.92 फीसदी की बढ़त हेल्थकेयर इंडेक्स में है. मीडिया शेयर 0.82 फीसदी ऊपर हैं. मेटल स्टॉक्स 0.79 फीसदी चढ़े हैं और निजी बैंक 0.75 फीसदी की बढ़त पर बने हुए हैं.