Stock Market Opening: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 63,000 के नीचे फिसला

मुंबई: एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में गिरावट आई.

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 257.62 अंक टूटकर 62,910.68 पर था. एनएसई निफ्टी 73.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,682 पर था.

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक में उल्लेखनीय गिरावट हुई.

 

दूसरी ओर पावर ग्रिड, विप्रो, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाटा स्टील और भारती एयरटेल हरे निशान में थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 फीसदी गिरकर 75.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,030.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.