Share Market: बकरीद के अवसर पर बंद रहे शेयर बाजार

Share Market: बकरीद के अवसर पर बंद रहे शेयर बाजार

मुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बृहस्पतिवार को ईद-उल-अजहा या बकरीद के अवसर पर बंद रहे. 

महाराष्ट्र सरकार ने बकरीद के अवसर पर 29 जून को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. उसे ध्यान में रखते हुए दोनों शेयर बाजारों में कारोबार बंद रखने का फैसला किया गया है.

बुधवार को शेयर बाजार अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे. बीएसई का सेंसेक्स 499.39 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 63,915.42 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. एनएसई का निफ्टी भी 154.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत चढ़कर 18,972.10 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था. शुक्रवार को सामान्य कारोबारी दिनों की तरह इन बाजारों में कारोबार होगा. सोर्स भाषा