Dungarpur News: पत्थर मार होली में 42 लोग हुए घायल, 3 गंभीर घायलों को सागवाड़ा के लिए किया रवाना

Dungarpur News: पत्थर मार होली में 42 लोग हुए घायल, 3 गंभीर घायलों को सागवाड़ा के लिए किया रवाना

डूंगरपुर : डूंगरपुर के सागवाड़ा में पत्थर मार होली में 42 लोग घायल हुए हैं. 3 गंभीर घायलों को सागवाड़ा के लिए रवाना कर दिया है. धुलंडी पर भीलूड़ा के पत्थर मार होली खेली गई.

दो टोलियो में बंटकर लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए. घायलों का भीलूड़ा अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है.