राजस्थान में डबल इंजन की सरकार का दिखने लगा दमखम, डिप्टी सीएम दीया कुमारी के नेतृत्व में सड़क विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स में आई तेजी

जयपुरः प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का दमखम दिखने लगा है. सड़क विकास की दिशा में तेजी से काम हो रहे हैं तो रेलवे क्रासिंग्स को समाप्त करने और रोपवे निर्माण को लेकर भी पीडब्ल्यूडी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिए हैं. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व और एसीएस पीडब्ल्यूडी संदीप वर्मा की मॉनिटरिंग से पीडब्ल्यूडी महकमे में क्वालिटी, कैपेबिलिटी और क्विक डिलीवरी का त्रियोग देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट-

यहां बनेंगे रोप वे:
जोगी महल से त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर किला
रामेश्वर महादेव मंदिर प्रवेश द्वार से रामेश्वर महादेव मंदिर अकोदा, हिंडोली
गैटोर की छतरी से नाहरगढ़ किला जयपुर
चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति से चौथ माता मंदिर सवाई माधोपुर
हवा महल जयसमंद सलूंबर से रूठी रानी महल जयसमंद
केलवाड़ा राजसमंद से कुंभलगढ़ किला
अन्नपूर्णा माता मंदिर से दयाल शाह किला राजसमंद
इंदरगढ़ बूंदी से बिजासन माता मंदिर इंदरगढ़
कायलाना झील से सिद्धनाथ मंदिर जोधपुर
मेहंदीपुर बालाजी फॉरेस्ट नाके से भैरव बाबा मंदिर मेहंदीपुर बालाजी
देवनारायण मंदिर रामगढ़ से कृष्णाय माता मंदिर रामगढ़ बारां
भंडारिया हनुमान से समय माता बांसवाड़ा
नागफनी बाईपास से तारागढ़ किला अजमेर
विद्या निकेतन से छतरंग मोरी चित्तौड़गढ़ किला

- PWD मतलब क्वालिटी, कैपेबिलिटी और क्विक डिलीवरी 
- उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व में एक्शन मोड में पीडब्ल्यूडी 
- 14 रोप वे, 5 ROB 2 फ्लाई ओवर के भेजे प्रस्ताव
- 28 SH/MDR के उन्नयन एवं चौड़ाईकरण के प्रस्ताव MORTH को भेजे
- CRIF के तहत 780.88 करोड़ की लागत से होगा इन 28 सड़कों का उन्नयन एवं चौड़ाईकरण
- डबल इंजन की सरकार होने का मिल रहा प्रदेश को फायदा
- डिप्टी सीएम दीया कुमारी के नेतृत्व में सड़क विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स में आई तेजी
- एसीएस संदीप वर्मा और टीम पीडब्ल्यूडी प्रस्ताव तैयार करने और क्रियान्वयन में बेजोड़

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में गुड गवर्नेंस और क्विक डिलीवरी ने प्रदेश की फिजा बदल दी है. डबल इंजन की सरकार का लाभ मिलने लगा है. ऐसे में सड़क विकास के प्रोजेक्ट, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नई सड़कों का निर्माण, ब्लैक स्पॉट्स की समाप्ति और अब रोपवे जैसे प्रोजेक्ट पर पीडब्ल्यूडी की तैयारी देखते ही बनती है. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जयपुर यात्रा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ बैठक में गडकरी ने रोपवे प्रोजेक्ट के प्रस्ताव भेजने, सीआरआईएफ में सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन तथा फ्लाईओवर और आरओबी के प्रस्ताव भेजने को कहा था. इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निर्देश पर एसीएस पीडब्ल्यूडी संदीप वर्मा, सचिव संजीव माथुर और विभाग के अधिकारियों ने महज 6 दिन में ही प्रस्ताव तैयार कर मॉर्थ को भेज दिए हैं. उम्मीद की जा रही ळै जलछ ही इन प्रस्तावों पर मंजूरी मिलने के साथ ही काम शुरू हो जाएगा. कुल 14 रोप वे, 5 ROB 2 फ्लाई ओवर के प्रस्ताव भेजे हैं. इसी तरह  28 स्टेट हाईवे और मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड के उन्नयन एवं चौड़ाईकरण के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं. CRIF के तहत 780.88 करोड़ की लागत से होगा इन 28 सड़कों का उन्नयन एवं चौड़ाईकरण के भी प्रस्ताव भेज दिए गए हैं. कहा जा सकता है कि डबल इंजन की सरकार होने का प्रदेश को फायदा मिलने लगा है. इससे प्रदेश में गुड गवर्नेंस और क्विक डिलीवरी से फिजा बदल रही है.