VIDEO: 5 सितंबर को प्रस्तावित रोडवेज श्रमिक संगठनों की हड़ताल स्थगित, मांगों को लेकर जल्द पूरा करने का मिला आश्वासन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: रोडवेज़ में श्रमिक संगठनों की 5 सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल अब स्थगित हो गई है, रोडवेज के चेयरमैन और एमडी के साथ हुई बैठक में हड़ताल वापस लेने पर सहमति बनी. 

मांगों के पूरे नहीं होने से नाराज़ हैं इसे लेकर पिछले 15 दिन से श्रमिक संगठनों का आंदोलन जारी था, आने वाली 5 सितंबर को श्रमिक संगठनों ने प्रदेशव्यापी हड़ताल का एलान किया था, श्रमिक संगठनों का दावा था कि सोमवार रात 12 बजे से बसों का संचालन रोका जाएगा जो मंगलवार को रात 12 बजे तक जारी रहेगा, रोडवेज प्रबंधन की ओर से इस हड़ताल को स्थगित करने का प्रयास किया जा रहा था जो आज सफल हो गया, हड़ताल का एलान होते ही रोडवेज़ चेयरमैन ने श्रमिक संगठनों के साथ बैठक की थी इसके बाद श्रमिक संगठनों की CM गहलोत से भी मुलाक़ात कराई गई आज हुई रोडवेज़ चेयरमैन और MD के साथ बैठक में हड़ताल वापस लेने की सहमति बन गई है, अधिकारियों ने श्रमिक संगठनों की अधिकतर मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया जिसके बाद लिखित समझौता होने पर श्रमिक संगठनों ने हड़ताल स्थगित करने का एलान कार दिया, अब 5 सितंबर को प्रदेश में निर्बाध रूप से बसों का संचालन होगा और लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी, रोडवेज चेयरमैन आनंद कुमार ने कहा कि जिन मांगों को लेकर लिखित सहमति बनी है उन माँगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.

हड़ताल वापसी का एलान करते हुए श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के संयोजक एम एल यादव ने कहा कि अधिकारियों ने लंबित माँगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया है. CM ने भी मुलाक़ात में लंबित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, यादव ने कहा कि रोडवेज़ के कार्मिक और रिटायर कार्मिक काफ़ी परेशान हैं उम्मीद है कि सरकार उन्हें जल्द राहत देने के लिए हमारे लिखित समझौते को लागू करेगी.

किन मांगों को लेकर बनी हड़ताल वापस लेने पर सहमति

5200 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रशासन ने भेजा हुआ है प्रस्ताव 

अब इसमें संशोधन कर  रोडवेज प्रशासन नए सिरे से भेजेगा प्रस्ताव 

करीब 2800 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग को भेजा जाएगा प्रस्ताव 

इस तरह 2800 पदों पर जल्द हो सकेगी  भर्ती 

समझौते के तहत 200 करोड़ राशि एक अलग खाते में की जाएगी संधारित, 

जिससे कर्मचारियों को हर माह की पहली तारीख को मिल सकेगा भुगतान वेतन

पेंशन और सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान पहली तारीख को हो सकेगा, 

अगस्त का वेतन इसी माह दिया जाएगा, 1 अक्टूबर से नियमित रूप से मिलेगा वेतन भुगतान 

आर्टिजन ग्रेड द्वितीय की ग्रेड पे 2800 करने नॉन ITI आर्टिजन ग्रेड द्वितीय को ग्रेड 1 में पदोन्नति देने,

महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव देने

पुरुष कर्मचारियों को पैटरनिटी लीव देने

एकल पुरुष कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव देने का बन सकता नियम

OPS की विसंगति दूर करने, पे मैट्रिक्स संशोधित करने पेंशन में 10% बढ़ोतरी आदि मांगों पर भी सरकार से अनुमति ली जाएगी