कोटा में एग्जाम से दो दिन पहले छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी पापा मैं नहीं कर सकती JEE

कोटा में एग्जाम से दो दिन पहले छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी पापा मैं नहीं कर सकती JEE

कोटा: कोटा में एक कोचिंग छात्रा ने एग्जाम के 2 दिन पहले आज यह कहकर अपनी जान दे दी कि वह जेईई परीक्षा नहीं दे सकती. शहर के बोरखेड़ा इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. 

परिजनों के मुताबिक छात्रा निहारिका पढ़ाई में बहुत होशियार थी लेकिन इसके साथ ही वह पढ़ाई का तनाव भी झेल रही थी. छात्रा के रूम से पुलिस को एक शॉर्ट सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा गया है कि

Mummy papa I can't do JEE.
So I suicide.  I am looser
I worst daughter 
Sorry mummy papa

पुलिस को मिले सुसाइड नोट की पुलिस जांच कर रही है. परिजनों के मुताबिक छात्रा निहारिका 12वीं कक्षा में पढ़ने के साथ ऑनलाइन जेईई परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी. वह घर में 6 से 7 घंटे कंटिन्यू पढ़ाई करती थी. कोटा में बीते दिनों कोचिंग स्टूडेंट की सुसाइड के मामले कुछ थम से गए थे लेकिन इस साल एक बार फिर से इसी महीने का यह दूसरा सुसाइड का प्रकरण सामने आया है.